देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की देर रात गोलीबारी की घटना हुई है. सीलमपुर इलाके में दो लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस ने कहा इस गोलीबारी में 19 साल के उमर और 35 साल के वसीम बुरी तरह घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय दोनों एक पार्क में बैठे थे. घटना देर रात करीब 1.40 बजे हुई. दो की संख्या में आए हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दी. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों के पैरों में गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि हमलावरों में से एक की पहचान मुस्तफाबाद के रहने वाले आजाद के रूप में हुई है. उसे पकड़ लिया गया है. टिर्की ने कहा कि आजाद के खिलाफ चोरी और झपटमारी के पांच मामले पहले से दर्ज हैं और उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्तौल भी जब्त की गई है.
दूसरे हमलावर की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 40 साल के जाहिद के रूप में हुई है, जो फरार है. अधिकारी ने कहा, उसके खिलाफ स्नैचिंग का मामला दर्ज है. टिर्की ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1), 3(5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जाहिद को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.