दिल्ली के बाहरी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फिरौती की कोशिश करते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लाला (28) और लेखराज उर्फ लेखु (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने दीपक के पास से दो गोलियां और लेखराज के पास से एक गोली समेत लोडेड पिस्टल बरामद की है.
डीसीपी आउटर नॉर्थ निधान वलसन ने बताया कि दोनों आरोपी शनिवार को मोटरसाइकिल से नरेला के भोरगढ़ इलाके में फिरौती की नीयत से जा रहे थे. गंदा नाला के पास पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.
जमानत पर बाहर आए दो बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में लेखराज ने बताया कि वह हत्या के प्रयास के मामले में पांच साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया है. उसने करीब दस साल पहले अलीगढ़ से दो पिस्तौल खरीदी थी जिनमें से एक 2020 में बरामद हो चुकी है.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेखराज पर 2020 में हत्या के प्रयास, लूट और हथियार रखने के कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ के साथ आगे की जांच में जुटी हुई है.