scorecardresearch
 

दिल्ली: आवारा कुत्तों के हमले में दो भाइयों की गई थी जान, इस मामले में NCPCR ने MCD आयुक्त को किया तलब

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मारे गए दो बच्चों के मामले में NCPCR ने अब MCD आयुक्त को तलब किया है. दरअसल हाल ही में आवारा कुत्तों के हमले में दो सगे भाइयों को जान चली गई थी. इसी मामले में NCPCR ने MCD के आयुक्त को 17 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

Advertisement
X
आवारा कुत्तों के हमले में गई 2 बच्चों की जान
आवारा कुत्तों के हमले में गई 2 बच्चों की जान

साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में दो सगे भाइयों को जान चली गई थी. इस मामले पर अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग राइट्स (NCPCR) ने संज्ञान लिया है. NCPCR ने MCD के आयुक्त को 17 मार्च को पेश होने के लिए समन भी जारी किया है. बाल अधिकार संस्था ने कहा कि बच्चों (सात और पांच साल की उम्र) पर दो दिन के अंतराल पर अलग-अलग घटनाओं में हमला किया गया और उनकी मौत हो गई.

एनसीपीसीआर के मुताबिक एक पुलिस दल ने जंगल में एक लड़के को कई चोटों के साथ पाया, जो कि जानवरों के काटने के कारण हुआ था. इसके बाद रविवार को सुबह 8 बजे के आसपास दूसरे लड़के की भी इसी तरह की परिस्थितियों में मौत हो गई.

'कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ पेश हों MCD आयुक्त'

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, NCPCR ने MCD के आयुक्त को 17 मार्च को मामले की अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए समन जारी किया है. बाल अधिकार निकाय ने MCD आयुक्त को यह भी कहा, 'अगर आप बिना वैध बहाने के इस आदेश का पालन करने में विफल रहते हैं, तो आप गैर-उपस्थिति के परिणामों के अधीन होंगे.'

लापता हुए आनंद की मौत

बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में 7 और 5 साल के दो भाइयों को दो दिन के भीतर कथित तौर पर आवारा कुत्तों ने मार डाला. पुलिस के अनुसार 10 मार्च की दोपहर करीब 03:10 बजे वसंत कुंज की झुग्गियों में रहने वाले एक बालक आनंद (7) के लापता होने की सूचना थाना वसंत कुंज साउथ को मिली. सूचना मिलने के बाद एसएचओ वसंत कुंज साउथ स्टाफ लापता बच्चे की मां के साथ बच्चे की तलाश के लिए रवाना हुए.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता की झुग्गी के बगल में जंगल के किनारे बच्चे की व्यापक खोज की गई. दो घंटे की तलाश के बाद एक सुनसान जगह में दीवार के पास बच्चे आनंद का शव मिला. पुलिस ने कहा कि बच्चे के शरीर पर कई चोट के निशान थे जो किसी जानवर के काटने से लगे हुए थे.

छोटे भाई पर भी कुत्तों ने किया हमला

पड़ोसियों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ करने पर पता चला कि जंगल क्षेत्र के अंदर कई आवारा कुत्ते रहते हैं जो क्षेत्र के बकरियों और सूअरों पर हमला करते हैं. इस घटना के दो दिन बाद यानी 12 मार्च को सुबह करीब 8 बजे एक और बच्चा आदित्य (5) जो मृतक का छोटा भाई है, अपने मौसेरे भाई चंदन (24) के साथ झुग्गी से सटे उसी स्थान पर शौच के लिए गया था. चंदन आदित्य से कुछ दूरी पर था. पुलिस ने कहा कि कुछ देर बाद जब चंदन आदित्य को छोड़ने वाली जगह पर लौटा तो उसने आदित्य को घायल हालत में आवारा कुत्तों से घिरा पाया.

पुलिस की जांच भी जारी

पुलिस ने कहा कि पीएस वसंत कुंज साउथ के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) महेंद्र भी उक्त मामले की जांच के लिए उसी क्षेत्र में मौजूद थे. जब एसआई ने शोर सुना और बच्चे पर कुत्तों के हमले के बारे में पता चला, तो वह तुरंत पीड़ित को अपनी निजी कार में इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज में इलाज के लिए ले गए, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement