scorecardresearch
 

ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन, दोपहर 2 बजे तक ही मिलेगी एंट्री

Delhi Trade Fair 2022: ट्रेड फेयर का आज, 27 नवंबर को आखिरी दिन है. दोपहर 12.30 बजे के बाद 67 मेट्रो स्टेशनों पर व ऑनलाइन ट्रेड फेयर का टिकट मिलना बंद हो जाएगा. रविवार को मेले का आखिरी दिन होने की वजह से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है.

Advertisement
X
International Trade Fair 2022 (Photo- PTI)
International Trade Fair 2022 (Photo- PTI)

International Trade Fair 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) आज, 27 नवंबर 2022 को खत्म हो जाएगा. ट्रेड फेयर में आज (रविवार) आखिरी दिन भारी भीड़ जुटने की संभावना है. ट्रेड फेयर की लास्ट टाइमिंग आज शाम 4 बजकर 30 मिनट तक है. अंतिम दिन होने की वजह से एक ओर जहां जमकर भीड़ होगी तो वहीं ऑफर में खरीदारी का भी मौका मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, आखिरी दिन आज (रविवार), 27 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे के बाद 67 मेट्रो स्टेशनों पर व ऑनलाइन ट्रेड फेयर का टिकट मिलना बंद हो जाएगा. रविवार को मेले का आखिरी दिन होने की वजह से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को ट्रेड फेयर देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ संख्या में लोग प्रगति मैदान पहुंचे थे. वीकेंड पर ट्रेड फेयर पहुंचे दर्शकों की संख्या करीब 90 हजार बताई गई है. ऐसे में शनिवार से भी ज्यादा संख्या में लोगों रविवार को आखिरी दिन लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

ट्रेड फेयर में बरतें सावधानियां
ट्रेड फेयर में सुरक्षा एवं भीड़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हैं लेकिन दर्शक अपने सामान, मोबाइल और क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुरक्षा के प्रति स्वयं सतर्क रहें. आखिरी दिन भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की में कीमती सामान चोरी होने की आशंका है.

Advertisement

आखिरी दिन मिलेगी अधिक छूट!
Delhi IITF 2022 के अंतिम दिन सामान खरीदने पर छूट मिल सकती है. प्रगति मैदान के ट्रेड फेयर में कई हॉल ऐसे हैं जहां एक के साथ एक सामान फ्री जैसे ऑफर भी हैं. ऐसे में मेले में आखिरी दिन अधिक छूट मिलने की संभावना है.

विशेष सुविधाओं का इंतजाम        
रविवार को लोगों को भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, चिड़िया घर और भगवान दास रोड पर भी पार्किंग की इजाजत है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को प्रगति मैदान में अंदर ट्रेड फेयर में जाने के लिए गेट नं. 4 और 10 से ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी. वहीं, दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी.


 

Advertisement
Advertisement