scorecardresearch
 

महुआ मोइत्रा के 'बैग' को लेकर इंटरनेट पर बवाल! जमकर ट्रोल हो रहीं TMC सांसद

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने बैग के कारण ट्विटर पर जमकर ट्रोल की गईं. वीडियो वायरल होने पर ट्रोलर्स को जबाव देते हुए सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट की जिसमें वे वही बैग हाथ में लिए नजर आ रही हैं. अपनी पोस्ट में महुआ ने लिखा कि, झोला लेके आए थे... झोला लेके चल पढ़ेंगे.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ( फाइल फोटो )
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ( फाइल फोटो )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महुआ के इस बैग की कीमत है 2 लाख के करीब
  • पहले भी अपने बयान को लेकर रहीं हैं विवादों में

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे किसी बयान नहीं बल्कि अपने 'बैग' को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हो गईं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वे अपने बैग को छुपाते नजर आईं. जिस बैग को महुआ छुपाती नजर आ रही हैं वह विदेशी कंपनी लूई वीटॉन (Louis Vuitton) का है. 

लोकसभा में टीएमसी की ही सांसद काकोली घोष दस्तीदार के पास ही महुआ मोइत्रा बैठी हुई थीं. सांसद काकोली घोष ने अपने संबोधन में जैसे ही महंगाई का मुद्दा उठाया तो महुआ मोइत्रा अपना बैग छुपाती देखी गई. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जहां लोगों की महुआ के इस महंगे बैग रखने को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

खुद के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर महुआ ने ट्रोलर्स को जबाव देते हुए ट्विटर पर अपने इस बैग के साथ की कई और तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट किया. जिसमें महुआ कई मौकोंं पर बैग के साथ देखी गईं हैं. इस ट्वीट में महुआ ने लिखा है 'संसद में 2019 से झोले वाले फकीर... झोला लेके आए थे... झोला लेके चल पड़ेंगे...'.

फ्रांस की कंपनी है Louis Vuitton

Louis Vuitton फ्रांस की कंपनी है. जो लग्जरी बैग बनाती है. महुआ मोइत्रा वीडियो में जिस बैग को छुपाती नजर आ रही हैं उस बैग की कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही है.

Advertisement

काली विवाद पर भी दिया था बयान

टीएमसी सांसद महुआ डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर बयान देकर जमकर ट्रोल हुई थीं. महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर कहा था ''काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है.'' दरअसल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया था. जिस पर जमकर विवाद देखने को मिला था.

 

Advertisement
Advertisement