दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन पर धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल कर अज्ञात शख्स ने केजरीवाल को दिल्ली में घुसते ही जान से मारने की धमकी दी.
गौरतलब है कि केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं और अभी चंडीगढ़ से नई दिल्ली सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने धमकी देने वाले इस कॉल की पुष्टि की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.