scorecardresearch
 

Leopard in Delhi: दिल्ली के सैनिक फार्म में घुसे तेंदुआ को पकड़ने में जुटीं कई टीमें, लोगों से कहा- रेस्क्यू होने तक घरों में ही रहें

दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं हैं. टीमें पिंजरा लेकर फार्म पर पहुंचीं हैं. इसी के साथ लोगों से कहा गया है कि जब तक रेस्क्यू पूरा नहीं हो जाए, तब तक घरों के अंदर ही रहें.

Advertisement
X
दिल्ली के सैनिक फार्म में देखा गया था तेंदुआ. (Video Grab)
दिल्ली के सैनिक फार्म में देखा गया था तेंदुआ. (Video Grab)

दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में हाल ही में तेंदुआ देखा गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस और वन विभाग की कई संयुक्त टीमें लगाई गईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों की टीम रेस्क्यू में लगी है. जब तक रेस्क्यू पूरा न हो जाए, तब तक आसपास के लोग घरों में ही रहें.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इलाके के लोगों से कहा गया है कि जानवर की किसी भी गतिविधि के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दें. पुलिस वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. तेंदुआ 2 दिसंबर को सैनिक फार्म क्षेत्र में देखा गया था. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए.

तेंदुआ को पिंजरे में कैद करने के लिए तैनात की गईं दो टीमें

वन विभाग (असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य) के एक बीट अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि तेंदुआ को पिंजरे में रखने के लिए दो टीमें तैनात की गईं हैं. रात में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी. सुबह 9:30 बजे जब तलाशी ली गई तो तेंदुआ को एक फार्महाउस के पास देखा गया.

Advertisement

इसके बाद 2 दिसंबर की शाम को नेब सराय पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों के अंदर ही रहें और तेंदुआ के बारे में किसी भी तरह की गतिविधि पता चले तो तुरंत पुलिस को खबर दें. (एजेंसी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement