राजधानी दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक टीचर द्वारा 12वीं के छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के बाद छात्र आंशिक रूप से बहरा हो गया.
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले नितिन कुमार ने दावा किया कि सेंट्रल दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर इलाके में स्थित उसके स्कूल के टीचर किरण पाल ने उसे तीन अगस्त को थप्पड़ मारा था.
19 वर्षीय पीड़ित छात्र के माता पिता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक राजनीति विज्ञान की कक्षा में अंग्रेजी का गृहकार्य करने के कारण शिक्षक नितिन पर गुस्सा हो गया था. इसी बात को लेकर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा और जब वह घर पहुंचा तब उसके बाएं कान में उसे दर्द महसूस हुआ.