scorecardresearch
 

योगेंद्र बोले- राजनीतिक पार्टियां कालेधन के असली हाथी, उन पर कार्रवाई करे सरकार

रविवार को स्वराज इंडिया योगेंद्र यादव के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने कालाधन खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया, लेकिन कालेधन के असली हाथी तो राजनीतिक पार्टियां है. सरकार को चाहिए कि उनके खातों की विशेष जांच करें.

Advertisement
X
नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ स्वराज इंडिया का हल्ला बोल
नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ स्वराज इंडिया का हल्ला बोल

नोटबंदी को 41 दिन हो चुके हैं, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए. कैश की किल्लत से जूझ रहे लोग बैंकों और एटीएम के बाहर घंटों लाइन में लगे रहने को मजबूर हैं. इस बीच रविवार को स्वराज इंडिया ने प्रशांत भूूषण के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने काला धन खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया, लेकिन कालेधन के असली हाथी तो राजनीतिक पार्टियां है. सरकार को चाहिए कि उनके खातों की विशेष जांच करें.

प्रदर्शन के दौरान योगेंद्र यादव मोदी सरकार के साथ-साथ अन्य राजनीतिक पार्टियों पर खूब बरसें. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर संसद में पार्टियां एक-दूसरे से लड़-झगड़ रही हैं. नोटबंदी लागू कर सरकार ने हाथी की पूछ तो पकड़ ली, लेकिन आगे क्या? योगेंद्र यादव ने कहा, 'राजनीतिक दलों को 20 हजार से नीचे की जानकारी देने की छूट मिली है, उसपर रोक लगनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो नोटबंदी पर होमवर्क किया और ना ही सही से प्लानिंग की. नोटबंदी से सिर्फ जनता परेशान हो रही है. बड़ा सवाल ये है कि क्या देश की जनता को काले धन से मुक्ति मिलेगी. वहीं एक तरफ स्वराज इंडिया राजनीतिक दलों के चंदे की जांच की मांग कर रहा है तो मंच के नजदीक स्वराज इंडिया ने जंतर मंतर पर चंदे के लिए काउंटर लगाया है.

Advertisement
Advertisement