scorecardresearch
 

तमिलनाडु पहुंचा JNU छात्र का शव, केंद्रीय मंत्री पर फेंकी गई चप्पल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र मुथुकृष्णन जीवानंदम की मौत के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पों कृष्णन को विरोध का सामना करना पड़ा. गुरुवार को जब वे श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक छात्र ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री पों कृष्णन
केंद्रीय मंत्री पों कृष्णन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र मुथुकृष्णन जीवानंदम की मौत के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पों कृष्णन को विरोध का सामना करना पड़ा. गुरुवार को जब वे श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक छात्र ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी.

दिल्ली से सेलम लाया गया मुथुकृष्णन का शव
गुरुवार सुबह ही मुथुकृष्णन का शव अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से सेलम लाया गया. उसे श्रद्धांजलि देने के लिए कई छात्र, नेता पहुंचे. राधाकृष्णन भी पहुंचे थे. जिस वक्त पों कृष्णन छात्र की मौत के मामले में जांच किए जाने की बात कह रहे थे उसी दौरान एक छात्र ने उनपर चप्पल फेंक दी. इस घटना के तुरंत बाद वहां पुलिस वालों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे हुई थी मुथुकृष्णन की मौत?
तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले मुथुकृष्णनन जीवानंदम का शव दिल्ली में एक दोस्त के घर पंखे से लटकता हुआ मिला था. मथुकृष्णन जेएनयू में एम. फिल के छात्र थे. अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने असमानता की बात की थी. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुसाइड करने वाले रोहित वेमुला के लिए भी वह लड़ाई कर रहे थे.

Advertisement

परिवार ने की है जांच की मांग
मुथुकृष्णन के परिवार वालों ने मौत की जांच की मांग की है. इसके अलावा डीवाईएफआई के सदस्य और विदुथलाई सरुथई के सद्स्य  भी
जांच के लिए आवाज उठा चुके हैं. दिल्ली और तमिलनाडु में कई जगह इसके लिए प्रदर्शन भी हो चुके हैं.


Advertisement
Advertisement