दिल्ली के चितरंजन पार्क में गायक पारस मणि ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लगातार गाने का रिकॉर्ड बनाने की ठानी है. फिलहाल यह रिकॉर्ड 135 घंटे का है. इस रिकॉर्ड को पारस 144 घंटे गाना गाकर तोड़ना चाहते हैं. गायक की हौसलाअफजाई करने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
पारस मणि ने अपने मिशन की शुरुआत भजन के साथ की. वहां लोग उनकी गायिकी का भी लुत्फ उठा रहे हैं. वहां पहुंची एक श्रोता अमिता गुप्ता ने कहा, 'हम पारस को पिछले 6 साल से जानते और हमारे बच्चों को म्यूजिक सिखाते हैं. उनमें बहुत लगन है. वह अब तीसरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गा रहे हैं और इनकी लगन से लगता है कि वह इसे भी पूरा कर लेंगे.'
इससे पहले पारस ने 2009 में 92 घंटे 35 मिनट तक सितार बजाकर रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, साल 2011 में उन्होंने 50 घंटे तक वायलन बजाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस बार लक्ष्य 144 घंटे तक गाने का है.
गायक पारस मणि का कहना है, 'काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई एक दिन ना सोए तो उसके 2-3 दिन खराब हो जाते हैं. इस रिकॉर्ड के तोड़ने के लिए तो 6 दिन जगना है. यह बड़ा ही मुश्किल है. मैं लिम्का बुक, गिनीज बुक और इंडिया के लिए कर रहा हूं.'