scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन पर बनेगा फ्लैश मॉब गाना

फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में शामिल फिल्मकार अनुराग कश्यप की लघु फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष गाना होगा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में शामिल फिल्मकार अनुराग कश्यप की लघु फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन  को समर्पित एक विशेष गाना होगा.

अनुराग कश्यप की यह लघु फिल्म अमिताभ बच्चन के एक ऐसे घोर प्रशंसक की कहानी है जो उनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से मुंबई आता है.

इस लघु फिल्म में 70 साल के बच्चन अपनी ही भूमिका में होंगे. रविवार के दिन उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटते हैं. 60 लोगों का एक फ्लैश मॉब इस गाने पर उनके घर के बाहर नाचेगा.

फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बच्चन फिल्म में छोटी सी भूमिका में दिखेंगे. उनके लिए एक चौंकाने वाली चीज होगी जब 60 बच्चनों (बच्चन की तरह कपड़े पहने और मुखौटा लगाए कलाकार) का एक फ्लैश मॉब उनके घर के बाहर इस गीत को जारी करेगा.’

‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनायी जा रही है. इसमें चार अलग-अलग निर्देशकों दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और करन जौहर द्वारा निर्देशित चार लघु फिल्में होंगी. फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साकिब सलीम मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement