scorecardresearch
 

चुनाव से पहले उद्घाटनों में जुटी शीला सरकार

दिल्ली में चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मंत्री और सांसद चुनाव ज्यादा से ज्यादा उद्घाटन कर देना चाहते हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री बाहरी और उत्तरी दिल्ली में दो ही दिन में आधा दर्जन से ज्यादा उद्घाटन समारोह कर गईं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली में चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मंत्री और सांसद चुनाव ज्यादा से ज्यादा उद्घाटन कर देना चाहते हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री बाहरी और उत्तरी दिल्ली में दो ही दिन में आधा दर्जन से ज्यादा उद्घाटन समारोह कर गईं. आज नरेला में इंडस्ट्रियल एरिया को दोबारा विकसित कर कारोबारियों को सौंपा तो अलीपुर में एक शहीद स्मारक और सामुदायिक भवन जनता को सुपर्द किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले 15 साल में चहुंमुखी विकास किया गया है.

मुख्यमंत्री ने नरेला में उद्घाटन के दौरान कहा, 'नरेला की इन चमचमाती सड़कों को देखिये, कभी यहां कई-कई फुट गहरे गड्ढ़े होते थे लेकिन आज यह देश की बेहतरीन औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार है.'दिल्ली की मुख्यमंत्री अपने दो मंत्रियों के साथ नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची थी. यहां उन्होंने री-डेवलप इंडस्ट्रियल एरिया का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'अब दिल्ली में औद्योगिक क्षेत्र की तस्वीर वह नहीं है जो आज से दो तीन साल पहले होती थी. भरी गन्दगी, गड्ढ़े और कूड़ा हर औद्योगिक क्षेत्र में होता था लेकिन अब यहां हर तरफ हरियाली और खुशहाली है. अब यहां मेट्रो के बाद मोनो रेल पहुंचेगी.'

इस पुनर्विकसित औद्योगिक क्षेत्र को जनता को सुपर्द करते हुए उद्योग मंत्री ने पहले के बदतर हालत की यादें ताजा की और इसका उदाहरण देकर कहा कि अब दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल क्षेत्र ऐसे ही चमकेंगे.उद्योग मंत्री हारुन युसूफ ने कहा, 'यहां पहले केवल धूल उड़ती थी. लेकिन शीला दीक्षित ने हर तरफ विकास किया तो इंडस्ट्रियल एरिया भला अछूता कैसे रहता. एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में यहां से केवल पैसे ही इकठ्ठे किये हैं. लेकिन अब दिल्ली में ऐसे इंडस्ट्रियल एरिया बनेंगे जो देश में एक मिसाल साबित होंगे.

Advertisement

नरेला में कारोबारियों से लेकर मजदूरों तक की विकास के गीत सुनकर मुख्यमंत्री ने अलीपुर में 1957 की क्रांति में शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में एक शहीद स्मारक और सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के बाद बारी थी स्थानीय विधायकों की. विधायक जसवंत ने मुख्यमंत्री से नरेला में महिला कॉलेज और एसडीएम के ऑफिस की मांग कर डाली.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने आधुनिक सब रजिस्ट्रार ऑफिस का उद्घाटन किया तो एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से साथ नानक प्याऊ गुरुद्वारे पर एक चौक का उद्घाटन किया.कांग्रेस जिस तेजी के साथ उद्घाटनों की होड़ में लगी है उससे तो साफ है कि वो भ्रष्टाचार का जबाब देने की जगह विकास के मुद्दे पर ही आगामी चुनाव के मैदान में उतरना चाहती है.

Advertisement
Advertisement