scorecardresearch
 

AAP को बिना शर्त समर्थन नहीं: शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) को बिना शर्त समर्थन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि 'आप' को कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर बाहर से समर्थन दिया है, बिना शर्त नहीं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) को बिना शर्त समर्थन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि 'आप' को कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर बाहर से समर्थन दिया है, बिना शर्त नहीं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हाल झेलने के बाद कांग्रेस ने 'आप' को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था. लेकिन सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने इसके बिल्कुल विपरीत बयान दिया. केजरीवाल को शुभकामनाएं देते हुए दीक्षित ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने जो वादे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करना संभव नहीं है. या तो आप सरकार चलाएंगे या फिर एसएमएस करेंगे, ये फैसला आपको करना है. क्या रेफरेंडम हर चीज पर होगा? वो क्या नीति अपनाते हैं, ये उनका फैसला है. उन्हें भाषा पर संयम बरतना चाहिए.'

'अच्छा काम किया तो 5 साल समर्थन'
वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'अगर सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी अच्छा काम करती है तो उन्हें पूरे 5 साल समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने (आप) जो वादे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करें. उन्हें पूरा करने में हम उनका पूरा सहयोग करेंगे. हमने कोई पासा नहीं फेंका है. हम हर पार्टी और चुनाव से कुछ ना कुछ सीखते हैं.'

Advertisement

हमें विपक्ष में बैठने के फैसले पर कोई अफसोस नहीं: हर्षवर्धन
उधर बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने तंज कसते हुए कहा, 'हाथी के दांत दिखाने के कैसे और खाने के कैसे, ये जनता फैसला करेगी कि कांग्रेस को बैकडोर से लेकर भला किया है या नहीं.'

उन्होंने कहा, 'हमें विपक्ष में बैठने के फैसले पर कोई अफसोस नहीं है. हम जोड़तोड़ से सरकार नहीं बनाना चाहते. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा और अब उसी के साथ वो सरकार बना रही है. उन्होंने अपनी इच्छाओं को जनता के कंधे पर डाल दिया. उन्होंने 10 दिनों तक जनता को गुमराह किया.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'केजरीवाल अगर हमसे सलाह मांगेंगे तो जरूर देंगे. वैसे उन्हें हमारी सलाह की जरूरत नहीं है.

जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा, 'हम केजरीवाल को पूरा सहयोग देंगे. दिल्ली को 20 सालों बाद अच्छी सरकार मिल रही है, अच्छा है दिल्ली में गतिरोध टूट रहा है.'

Advertisement
Advertisement