scorecardresearch
 

सीलमपुर-शास्त्री पार्क फ्लाईओवर खुला, सीएम केजरीवाल ने किया 53 करोड़ रुपये बचाने का दावा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले सरकारी प्रोजेक्ट में बचने वाला पैसा नेताओं की जेब में रिश्वत के तौर पर चला जाता था, जबकि हम हर प्रोजेक्ट में पैसे बचाकर दिल्ली के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, दवाइयां और शिक्षा आदि सुविधाएं दे रहे हैं.

Advertisement
X
सीलमपुर-शास्त्री पार्क फ्लाईओवर
सीलमपुर-शास्त्री पार्क फ्लाईओवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीलमपुर-शास्त्री पार्क फ्लाईओवर खुला
  • 10 फरवरी 2019 को रखी थी आधारशिला
  • निर्माण में 53 करोड़ रुपये बचाने का दावा

सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर शनिवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्लाईओवर का उद्घाटन करने भी पहुंचे. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि 303 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनाकर पूरा किया गया और 53 करोड़ रुपये बचा लिए गए हैं.

10 फरवरी 2019 को सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनाने की आधारशिला रखी गयी थी. इस फ्लाईओवर को पूरा करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था. अक्टूबर 2019 तक काम बहुत तेजी से चला और लगभग 70 प्रतिशत काम हो चुका था. इसके बाद प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्यों पर रोक लग गई थी.

दिसबर बाद निर्माण कार्यों पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद फिर काम शुरू हुआ, लेकिन रात के समय काम करने पर पाबंदी थी. यह पाबंदी फरवरी में हटाई गई और फिर निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ, लेकिन मार्च 2020 में कोविड-19 की वजह से काम को फिर बंद कर दिया गया था. इस फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस मार्ग के चौराहे पर सुबह और शाम पीक ऑवर्स में बहुत भयंकर जाम लगता था और लोगों का समय के साथ-साथ ईंधन बर्बाद होता था और इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उद्घाटन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले सरकारी प्रोजेक्ट में बचने वाला पैसा नेताओं की जेब में रिश्वत के तौर पर चला जाता था, जबकि हम हर प्रोजेक्ट में पैसे बचाकर दिल्ली के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, दवाइयां और शिक्षा आदि सुविधाएं दे रहे हैं.

'समस्याओं से वाकिफ'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछली सरकारों में किसी भी मुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली के लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. पूर्वी दिल्ली के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र का बहुत विकास किया है. मैं सीएम बनने से पहले पूर्वी दिल्ली में ही रहता था और यहां की समस्याओं से वाकिफ हूं.'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह फ्लाईओवर 303 करोड़ रुपये की लागत से बनना था. सरकार ने इसके लिए 303 करोड़ रुपये जारी कर दिए थे, लेकिन यह फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में पूरा हो गया है. हमारे इंजीनियरों ने इस फ्लाईओवर की स्वीकृत लागत में से करीब 53 करोड रुपये बचा लिए हैं. सिर्फ इसी प्रोजेक्ट में पैसे की बचत नहीं हुई है, बल्कि और भी कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें हमने पैसे बचाए हैं. दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, हर काम में पैसे बचा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement