पिछले दो हफ्तों से भीषण ठंड से जूझ रही दिल्ली को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को दिन में धूप खिलने से लोगों को सुकून मिला था. हालांकि शाम होते ही फिर से ठंड लौट आई, लेकिन तापमान उतना नहीं गिरा, जितना दो दिन पहले तक गिर रहा था.
गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में कोहरा भी कम है, लेकिन आसपास के इलाकों में कोहरा होने की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली रेलगाड़ियां कई घंटे लेट चल रही हैं. कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. उड़ानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.
यूपी में नहीं मिली कोई राहत
दिल्ली में बेशक ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन पड़ोस के उत्तर प्रदेश में सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है. यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री के आसपास ही रह रहा है. लखनऊ में बुधवार की सुबह का न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कानपुर में भी पारा शून्य के नीचे चला गया है. गोरखपुर में पारा शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया.
यूपी का पड़ोसी राज्य बिहार भी भयंकर ठंड की चपेट में है. पटना का न्यूनतम तापमान कल 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 1867 के बाद से यानी जब से पटना मौसम विभाग के पास तापमान का रिकॉर्ड है, तब से ये पटना का सबसे कम तापमान है. इससे पहले 21 जनवरी 1984 को पटना का टेंपरेचर 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. बिहार के ही गोपालगंज में पारा 0 डिग्री, जहानाबाद में 0.2 डिग्री और वैशाली में 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.