scorecardresearch
 

सर्दी का सितम जारी, अब तक 100 लोगों की मौत

उत्तर भारत समेत देश के कई इलाके इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड से उत्तर प्रदेश में और 16 लोगों की मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण देशभर में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X

उत्तर भारत समेत देश के कई इलाके इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड से उत्तर प्रदेश में और 16 लोगों की मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण देशभर में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

कहीं स्‍कूल बंद, कहीं यातायात बाधित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई है. यहां शनिवार को तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, 23 रेलगाड़ियां आठ से 10 घंटे विलंब से चल रही हैं, जबकि 10 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

दिल्‍ली में ठंड का दौर जारी
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में भी कई दिनों से जारी भीषण ठंड का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को दिन में मौसम हालांकि साफ रहा. यहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जम्‍मू-कश्‍मीर में पारा लुढ़का
जम्मू व कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस के मुताबिक, 'यहां सुबह का तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम शुष्क रहने की वजह से अगली कुछ रातों में पारा और भी गिरने का पूर्वानुमान है.'

Advertisement

अभी और गिर सकता है पारा
लद्दाख क्षेत्र के लेह में शनिवार को शून्य से 16.8 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे व पहलगाम पर्यटक रिसॉर्ट में शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. श्रीनगर की डल झील में कई स्थानों पर बर्फ जम गई है.
हिमाचल प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहा. प्रदेश में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मनाली का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि किन्नौर जिले के काल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस और केलांग में शून्य से नीचे 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धर्मशाला में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

पंजाब-हरियाणा में सर्द हवाएं
पंजाब और हरियाणा में भी सर्द हवाएं चल रही हैं. हरियाणा के नारनौल जिले में न्यूनतम तापमान शून्य दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, नारनौल प्रदेश का सबसे ठंडा राज्य रहा. भिवानी का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री, हिसार का 1.5 डिग्री, करनाल का 2.6 डिग्री और अंबाला का 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा.

Advertisement

दिल्ली में कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से चार बिंदु नीचे 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में हालांकि मौसम साफ रहा, धूप भी निकली मगर रात के तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शहर की सड़कों पर दृश्यता का स्तर 600 मीटर मापा गया.

यूपी में कई जगह बुरा हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश के अन्य हिस्सों में शीतलहर और ठंड से लोगों का बुरा हाल है. आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा. प्रदेश में शनिवार को और 16 लोगों की मौत ठंड से हो गई. प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

प्रदेश में रात का पारा गिरने से कंपकंपी बरकरार रहेगी. कड़ाके की ठंड से राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान लगभग 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, ताज नगरी आगरा में यहां शनिवार को कोहरे की मोटी परत छाई रही और न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में घने कोहरे की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वातावरण में आद्र्रता का स्तर 100 प्रतिशत बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement