दिल्ली के मायापुरी में सीलिंग करने गई टीम पर पत्थरबाजी के बाद सियासत का पारा चढ़ता जा रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि मायापुरी में सीलिंग केंद्र और MCD की मिलीभगत से लोगों के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया. साथ ही उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. हम इसकी निंदा करते हैं.
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही10 दिन के अंदर अध्यादेश के माध्यम से हम दिल्ली की आवाम को सीलिंग की मार से राहत प्रदान करेंगे. चुनाव आयोग से भी हमारा ये आग्रह है कि इस वक़्त दिल्ली में नगर निगम द्वारा जो सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है, उसको तुरंत रोका जाना चाहिए. इस लाठीचार्ज में बहुत से लोग घायल हुए हैं.
मनोज तिवारी ने सीलिंग रोकने की मांग की
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी घटना के बाद से आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए और इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर तुरंत सीलिंग रोकनी की बात कह रहे हैं.
क्या है मामला
दरअसल. एनजीटी ने करीब साढ़े आठ सौ फैक्ट्री और दुकानों को सील करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के जवान एनजीटी के आदेश पर यहां सीलिंग करने पहुंचे थे. सीलिंग करने पहुंची टीम ने अभी 6 दुकानों में ताले लगाए ही थे कि लोग आक्रोशित हो उठे और उसके बाद हंगामा शुरु हो गया. पथराव में कई पुलिसकर्मी और आईटीबीपी के कई जवान घायल हैं.
सवाल ये है कि जब कोर्ट ने सीलिंग करने का आदेश दिया है तो लोग मान क्यों नहीं रहे और पत्थरबाजी करने वाले लोगों से हमदर्दी दिखाकर सियासी जमात क्या कोर्ट के आदेश का अपमान नहीं कर रही.