आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर कहा कि 'कोई इसे लेकर ख्याली पुलाव पका सकता है लेकिन दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने हरियाणा में AAP से हाथ मिलाया होता तो वो चुनाव जीत गए होते.
संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 साल से हरियाणा में हार रही है. हरियाणा में AAP को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिला. हरियाणा में AAP से गठबंधन न करना कांग्रेस की रणनीतिक गलती थी. अगर उन्होंने गठबंधन किया होता तो वे हरियाणा जीत गए होते.
'महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में 'चुनाव घोटाला' नहीं होने देंगे'
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 15 साल से जीत रही है. हम अपने दम पर दिल्ली जीतने में सक्षम हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की चुनाव आयुक्त के साथ मीटिंग पर संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटने का मुद्दा उठाया है. हम महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में 'चुनाव घोटाला' नहीं होने देंगे.'
'पीएम मोदी और गृह मंत्री को पत्र लिखें एलजी'
एलजी के पत्र के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस के एक्शन पर संजय सिंह ने कहा, 'अगर बांग्लादेशी दिल्ली पहुंचने में कामयाब हो गए हैं तो एलजी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश की सीमाएं असम, त्रिपुरा और बंगाल से लगती हैं. अगर वे सीमा पार करने और यूपी जैसे राज्यों को पार करके दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे तो यह केंद्र सरकार की विफलता है. घुसपैठियों को निर्वासित करने के लिए कौन जिम्मेदार है- विदेश मंत्रालय.'