scorecardresearch
 

दिल्ली: 8 दिन बाद भी छात्रा के शरीर से नहीं निकली गोली, बीच सड़क पर हुआ था हमला

Delhi News: दिल्ली में बीते दिनों एक छात्रा को कुछ बाइक सवार लड़कों ने गोली मार दी थी. इसके बाद छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. अब इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा के शरीर में फंसी गोली फिलहाल नहीं निकाली जा सकती है. इसके लिए घाव का ठीक होना जरूरी है.

Advertisement
X
छात्रा के शरीर में फंसी गोली नहीं निकाल सके डॉक्टर. (Representational image)
छात्रा के शरीर में फंसी गोली नहीं निकाल सके डॉक्टर. (Representational image)

देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार में 11वीं की एक छात्रा को  25 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे अरमान अली नाम के आरोपी और उसके साथियों ने गोली मार दी थी. वह गोली अभी भी पीड़ित छात्रा के शरीर के अंदर है. डॉक्टरों का कहना है कि गोली दो हड्डियों के बीच फंसी है. घाव होने की वजह से उसे फिलहाल नहीं निकाला जा सकता. जब घाव ठीक हो जाएगा, उसके बाद सर्जरी की जाएगी. इसके लिए छह महीने से एक साल का वक्त लग सकता है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता की जान लेने के इरादे से बेहद करीब से उस पर गोली चलाई थी, लेकिन गनीमत रही कि गोली बाएं कंधे के ऊपरी हिस्से में लगी और पीड़िता की जान बच गई. बच्ची के शरीर में गोली दो हड्डियों के बीच कुछ इस तरह जाकर फंस गई कि डॉक्टर उसे फिलहाल नहीं निकाल सके हैं.

पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि जब गोली का घाव पूरी तरह ठीक हो जाएगा, इसमें करीब 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है, उसके बाद सर्जरी करके इस गोली को निकाल दिया जाएगा. छात्रा के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शरीर के अंदर गोली फंसी होने से किसी भी तरह का कोई नुकसान या दिक्कत नहीं होने वाली है.

Advertisement

25 अगस्त की शाम बाइक सवार युवकों ने मार दी थी गोली

फिलहाल घाव की वजह से गोली निकालना मुश्किल है. छात्रा के पिता का कहना है कि अपनी बेटी को भीड़ से और इन्फेक्शन से बचाना है. उसे हौसला भी देना है. बता दें कि 25 अगस्त की शाम करीब 3:30 बजे छात्रा स्कूल से अपने घर जा रही थी. छात्रा जब संगम विहार के बी ब्लॉक में पहुंची थी, तभी बाइक पर सवार तीन लड़के पीछे से आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली छात्रा के कंधे में लगी थी. लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया था.

Advertisement
Advertisement