दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि जिस तरह दिल्ली के एक के बाद एक मंत्रियों के मामले सामने आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.
'बाकी पार्टियां भी ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेती हैं'
शीला दीक्षित का यह भी कहना है कि अपने आप को अलग बताने वाले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मंत्री कोई भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जा रहा है. कोई सीडी प्रकरण में पकड़ा जा रहा है. इसे देखते
हुए कहीं ना कहीं लगता है कि उन्होंने उम्मीदवारों का सिलेक्शन ठीक नहीं किया था. दीक्षित का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अगर यह बात कह रहे हैं कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई की है, तुरंत मंत्री को हटा दिया है तो
बाकी पार्टी भी ऐसे मामले आने पर तुरंत कार्रवाई करती हैं. केजरीवाल कोई नई बात नहीं कर रहे हैं. उनके वह दावे कहां चले गए जो दूसरों से अलग दिखाने और बताने के थे. इससे आम आदमी पार्टी की छवि खराब हो
रही है.
उधर AAP के बाकी नेताओं की तरह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीडी का मामला सामने आने पर तुरंत कार्रवाई के लिए अरविंद केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा हमने मामला सामने आते ही संदीप कुमार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की, जबकि बाकी पार्टियां कोई कार्रवाई नहीं करती हैं.
संदीप कुमार को AAP से निकालने पर पार्टी लेगी फैसला: जैन
जैन का कहना है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल करेक्टर और करप्शन पर कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमसे कैंडिडेट्स सिलेक्शन में गलती हो सकती है, लेकिन कार्रवाई करने में देरी
नहीं होगी. यह पता चलने पर कि कोई गलत आदमी है या किसी ने गलत किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. संदीप कुमार को पार्टी से निकालने के बारे में पार्टी तय करेगी कि क्या करना है.