भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की बदहाली को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. मंगलवार सुबह आप के एमएलए डॉ. हर्षवर्धन के घर पहुंचे और बिजली संकट पर कदम उठाने की मांग की.
पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'इतनी पावरफुल सरकार के रहते दिल्ली में इतना पावरकट क्यूं है? हर्षवर्धन जी! आप जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं अब तो उसी की सरकार है. फिर भी!' दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है दिल्ली में ग्रहण लग गया है.
AAP ने इन आरोपों का जवाब बीजेपी ने भी दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस बदहाली के लिए कांग्रेस और आप जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, 'मैंने आप के विधायकों को सुझाया कि वह अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से पूछें कि काम करने के बजाय 49 दिन धरना क्यों दिया? केजरीवाल से पूछिए कि बिजली की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने कौन-कौन से कदम उठाए. मैं दिन में तीन बार उपराज्यपाल नजीब जंग से बात करता हूं. उन्होंने मुझे बताया कि कांग्रेस ने 15 साल में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. न ही केजरीवाल की सरकार ने कोई कार्रवाई की.'
दिल्ली में बिजली संकट पर आपात बैठक
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयुष गोयल ने दिल्ली में बिजली संकट पर आपात बैठक बुलाई है. बैठक में उप-राज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे. बैठक में बिजली संकट से निपटने के उपाय पर चर्चा होगी.