2020 दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन की नियमित जमानत के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन की नियामित जमानत की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया.
स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा है. उच्च न्यायालय में मामले की अब अगली सुनवाई 15 जनवरी 2025 को होगी. दिल्ली दंगों में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व AAP पार्षद और AIMIM नेता ताहिर हुसैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है.
AIMIM ने दिया टिकट
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे.
ओवैसी ने किया ऐलान
ओवैसी ने एक्स पर ताहिर हुसैन को लेकर ऐलान किया. उन्होंने लिखा, MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.