दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को विधानसभा उपचुनाव होने हैं. राजेंद्र नगर उप चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगा है. बीजेपी का दावा है कि उसने AAP के राजेंद्र नगर पार्टी संगठन में सेंध लगाने में सफलता हासिल की है. राजेंद्र नगर विधानसभा से 8 आप नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज राजेंद्र नगर विधानसभा से AAP की संगठन मंत्री एवं CM प्रतिनिधि श्रीमती ममता कोचर, पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग के भाई विनोद गर्ग सहित AAP के अन्य प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा परिवार में सभी का अभिनंदन.' इनके अलावा आप नेता कमरुद्दीन, प्रदीप राणा, रेणु पासवान, गीता राणा और शकुंतला पांडे भी भाजपा में शामिल हो गईं.
आदेश गुप्ता का आप पर हमला
आदेश गुप्ता ने एक-एक पटका देकर सभी का स्वागत किया और कहा कि न केवल राजेंद्र नगर के लोग बल्कि पूरी दिल्ली अब आप से और उसके पदाधिकारियों से निराश है. क्योंकि उसकी सरकार पिछले सात वर्षों में किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने राजेंद्र नगर के लोगों को आश्वासन दिया कि 90 दिनों के भीतर नरैना और इंद्रपुरी के बीच रेलवे पुल की समस्या का समाधान किया जाएगा और हम किरायेदारों के लिए नया बिजली मीटर लेने के लिए संघर्ष करेंगे.
निष्पक्ष तरीके से होंगे चुनाव
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव समावेशी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां कर रहा है. इसमें सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की निगरानी, मतदाता जागरूकता फैलाने और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना आदि शामिल हैं. दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने कहा कि 23 जून को होने वाले उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं.
14 उम्मीदवार मैदान में
सिंह ने बताया कि उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से तीन उम्मीदवार मान्यता प्राप्त दलों--आप, भाजपा और कांग्रेस से हैं, जबकि तीन उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं. शेष उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
अभिनेत्री सोनम कपूर फैलाएंगी जागरूकता
उन्होंने कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही, मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के हाल में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई, जिस कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. वह राजेंद्र नगर सीट से विधायक थे.
(एजेंसी से इनपुट सहित)