scorecardresearch
 

जब ISBT से लेकर सराय काले खां तक जूझते रहे लोग

शाम की मूसलाधार बारिश और ऑफिस छूटने के टाइम ने शुक्रवार को पूरी दिल्ली की रफ्तार रोक दी. जगह जगह ट्रैफिक जाम से लोग घंटो परेशान रहे. कालिंदी कुंज से नोएडा आते हुए, सराय काले खां रोड और ISBT करनाल रोड समेत कई जगहों पर जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया.

Advertisement
X
बारिश
बारिश

शाम की मूसलाधार बारिश और ऑफिस छूटने के टाइम ने शुक्रवार को पूरी दिल्ली की रफ्तार रोक दी. जगह जगह ट्रैफिक जाम से लोग घंटो परेशान रहे. कालिंदी कुंज से नोएडा आते हुए, सराय काले खां रोड और ISBT करनाल रोड समेत कई जगहों पर जाम ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया.

फरीदाबाद से दिल्ली आ रहे लोग करीब 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे. ISBT करनाल रोड पर ट्रैफिक पुलिस खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल कर रही थी. ऐसे में दोनों तरफ के ट्रैफिक को बारी बारी से मूव करके गाड़ियां निकाली गईं. सराय काले खां पर भी यही हाल रहा. सड़कों पर ट्रैफिक रैंग रहा था, लोग घंटो एक ही जगह पर फंसे रहे. बारिश में राजधानी की रफ्तार ऐसे रुक गई मानो लोग घर ही नहीं पहुंच पाएंगे.

Advertisement

एक एम्बुलेंस बहुत देर तक कालिंदी कुंज से नोएडा के जाम में फंसी रही. काफी देर बाद ट्रैफिक पुलिस ने जैसे-तैसे एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया. राजधानी दिल्ली में जरा सी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और खराब रास्तों की वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement