scorecardresearch
 

दिल्‍ली BJP ने कहा, 'AAP, कांग्रेस छोड़ें सभी प्रशासनिक पद'

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कांग्रेस और AAP के विधायकों और नेताओं से दिल्ली सरकार के सभी प्रशासकीय पदों के साथ ही साथ जिला विकास समितियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है.

Advertisement
X
सतीश उपाध्याय (फाइल फोटो)
सतीश उपाध्याय (फाइल फोटो)

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कांग्रेस और AAP के विधायकों और नेताओं से दिल्ली सरकार के सभी प्रशासकीय पदों के साथ ही साथ जिला विकास समितियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है.

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में करीब 100 ऐसे पद हैं, जिन पर दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि काबिज हैं.

सतीश उपाध्याय ने कहा, 'दोनों पार्टियां नैतिकता की बात करती हैं. खास तौर से आम आदमी पार्टी लोगों की सेवा करने और सत्ता की भूखी नहीं होने का दावा करती है. तब क्यों उसके नेता अभी तक इन पदों पर काबिज हैं और सरकारी वाहन और आवास का सुख भोग रहे हैं?'

बीजेपी ने कहा कि AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने से पहले 11 विकास समितियों का गठन किया था, जिनमें से नौ पर AAP के विधायकों का कब्जा है.

सतीश उपाध्याय ने कहा, 'यदि वे इस्तीफा देने जा रहे थे, तो उन्होंने क्यों ये समितियां बनाईं और क्या अब उन लोगों को ये पद खाली नहीं कर देने चाहिए?'

Advertisement
Advertisement