कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाने के बीजेपी के कथित कदम को ‘अनैतिक और असंवैधानिक’ करार दिया है. पार्टी ने कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास दिल्ली में सत्ताबल नहीं है, ऐसे में उसकी ओर से सरकार बनाना असंवैधानिक है.
भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में ‘आक्रोश रैली’ की शुरुआत करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि गुप्त मतदान कराए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके जरिये सदन में बहुमत साबित करना ‘अवैध’ है.
उन्होंने कहा, ‘संविधान में गुप्त मतदान का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में ये अफवाहें पूरी तरह से अवैध हैं.’ पार्टी ने कहा कि वह पूरे राज्य में ऐसी रैलियां आयोजित कर बीजेपी पर्दाफाश करेगी. कांग्रेस नेता ने शिक्षक दिवस पर संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि बेहतर होता, अगर संबोधन पर हुए खर्च का उपयोग नए स्कूलों की इमारतें बनाने में किया गया होता.