महंगाई की मार से परेशान दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है. राजधानी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी फिलहाल टल गई है.
दरअसल बीएसईएस राजधानी ने अब डीईआरसी से पावर टेरिफ में छह फीसदी बढ़ोतरी की मांग की है. इससे पहले बीएसईएस राजधानी ने ही दो फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी. अब डीईआरसी इस मुद्दे पर फिर से आम लोगों से राय मांगेगा और उसके बाद इस मुद्दे पर सार्वजनिक सुनवाई होगी.
गौर करने वाली बात है कि बीएसईएस राजधानी साउथ और वेस्ट दिल्ली में पावर की सप्लाई करता है. जाहिर है इस पूरी कवायद में कुछ महीनों का समय लग जाएगा.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि चुनावी साल में सरकार बिजली के दरों में बढ़ोतरी से बचना चाहती है जिसकी वजह से मामले को टाला जा रहा है.