scorecardresearch
 

पैगंबर विवाद: दिल्ली से शुरू होकर पूरे देश में प्रदर्शन क्या प्री-प्लांड था? पुलिस कर रही पड़ताल

दिल्ली पुलिस अलग-अलग शहरों के प्रदर्शन में इस्तेमाल हुए पोस्टर्स और बैनर की भाषा और फोटो को भी जांच में शामिल करके कार्रवाई करेगी कि आखिर अधिकतर जगह ये एक जैसे कैसे हैं?

Advertisement
X
जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
  • कई शहरों में हिंसक झड़प और पथराव

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर कोलकाता और यूपी के कई शहरों में प्रदर्शन किया. कई शहरों में ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया, जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के साथ ही आसूं गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. 

इस दौरान दिल्ली पुलिस के पास कुछ मोबाइल स्टेटस की फोटो मिले हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि ये प्रदर्शन पहले से ही फिक्स था कि जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करना है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये मैसेज पहले से सोची समझी रणनीति का हिस्सा तो नहीं है. 

फाइल फोटो

दिल्ली पुलिस करेगी जांच

दिल्ली पुलिस अलग-अलग शहरों के प्रदर्शन में इस्तेमाल हुए पोस्टर्स और बैनर की भाषा और फोटो को भी जांच में शामिल करके कार्रवाई करेगी कि आखिर अधिकतर जगह ये एक जैसे कैसे हैं? हालांकि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आजतक से बातचीत में कहा था कि इस बंद को जामा मस्जिद की ओर से नहीं बुलाया गया है. सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली बंद की बात कही जा रही थी. हमने अलग-अलग ग्रुप के जरिए मना कराया था, लेकिन आज अचानक प्रदर्शन हो गया.  

Advertisement

फाइल फोटो

नूपुर शर्मा और नवीन पर कार्रवाई की मांग

जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है.
 

 

Advertisement
Advertisement