scorecardresearch
 

एक बेहतरीन आइडिया आपको राष्ट्रपति भवन पहुंचा सकता है!

एक बेहतरीन आइडिया आपको राष्ट्रपति भवन के भीतर तक पहुंचा सकता है, वह भी पूरे 20 दिनों के लिए. जी हां, यह हकीकत है. दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक पहल की है. इसके मुताबिक लोगों को देश की तरक्की को लेकर बेहतरीन आइडिया देना है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन के अंदर का एक हॉल
राष्ट्रपति भवन के अंदर का एक हॉल

एक बेहतरीन आइडिया आपको राष्ट्रपति भवन के भीतर तक पहुंचा सकता है, वह भी पूरे 20 दिनों के लिए. जी हां, यह गप नहीं, हकीकत है. दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक पहल की है. इसके मुताबिक लोगों को देश की तरक्की को लेकर बेहतरीन आइडिया देना है.

राष्ट्रपति की ओर से 'Innovation Scholars In-Residence Programme' के तहत आइडिया मंगाए गए हैं. इसके तहत देश का कोई भी लेखक, कलाकार, इनोवेशन स्कॉलर आवेदन कर सकता है. इसमें बताया गया है कि एक विचार किस तरह देश के विकास में योगदान कर सकता है और आम लोगों की खुशहाली में सहायक बन सकता है. इसी सोच के तहत स्कीम लाई गई है. जिस शख्स का इनोवेटिव आइडिया पैनल को पसंद आएगा, वह 7 मार्च, 2015 से लेकर 27 मार्च, 2015 तक, पूरे बीस दिन तक राष्ट्रपति का मेहमान बनकर रहेगा.

इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानने के लिए और आवेदन करने के लिए राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जाएं. URL है www.presidentofindia.nic.in/innovresi.htm...तो अब देर किस बात की, रायसीना हिल्स घूमने के लिए हो जाइए तैयार, पर दमदार आइडिया के साथ.

Advertisement
Advertisement