आम आदमी पार्टी का घमासान अब सभी के सामने है. कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं पूरी आम आदमी पार्टी केजरीवाल के बचाव में है. अब केजरीवाल के पूर्व साथी भी कपिल मिश्रा और आप की इस जंग में कूद पड़े हैं. प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा कि कपिल मिश्रा वही आदमी हैं जो कि आप की नेशनल काउंसिल की बैठक में मेरे पिता शशि भूषण को मारने के लिए भागे थे.
क्या बोले प्रशांत भूषण?
प्रशांत भूषण ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोपों में जो भी सच हो, लेकिन यह बात ध्यान देने योग्य है कि यह केजरीवाल के वही हीरे हैं जो कि नेशनल काउंसिल की बैठक में मेरे 90 वर्षीय पिता को मारने के लिए दौड़े थे.
Whatever the truth in Mishra's charges, remember he was AK's handpicked 'diamond' who led physical attack on my 90Yr father at AAP's NC meet pic.twitter.com/QkOr1mrdws
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) May 9, 2017
क्या था मामला?
आपको बता दें कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद जब आम आदमी पार्टी की बैठक हुई थी. तब शशि भूषण ने केजरीवाल को आप संयोजक का पद छोड़ सिर्फ दिल्ली पर ध्यान देने की सलाह दी थी. जिसके बाद शशि भूषण और प्रशांत भूषण का पार्टी में विरोध होने लगा था. बैठक के दौरान कपिल मिश्रा के नेतृत्व में ही दोनों को पार्टी से बाहर निकालने के लिए नारे लगाये गये थे.
आपको बता दें कि हाल ही में केजरीवाल कैबिनेट से निकाले गये कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. हालांकि, पूरी आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया, और कपिल मिश्रा पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया.