scorecardresearch
 
Advertisement

Air Pollution LIVE updates: दमघोंटू हवा सिर्फ दिल्ली-NCR ही नहीं यूपी-पंजाब से महाराष्ट्र तक फैली, धुंध-कोहरे से हाल बेहाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 नवंबर 2024, 11:37 AM IST

Delhi pollution LIVE updates: दिल्ली-NCR से लेकर महाराष्ट्र तक आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बहुत जहरीली होने के साथ हालात इतने खराब हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आज (सोमवार), 18 नवंबर से GRAP-4 को लागू किया जा रहा है. दिल्ली का औसत AQI 481 तक पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स मैप में सभी इलाके रेड जोन में दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI का स्तर 400 के पार है. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Delhi-NCR Pollution Update Delhi-NCR Pollution Update

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 तक पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 नियम लागू कर दिया गया है. GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गई हैं और अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलेंगी. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में घना कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की है. कोहरे और धुंध की चादर के कारण दिल्ली में विजिबिलिटी में कमी आई है.

11:37 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi Pollution: द्वारका और नज़फगढ़ में 500 तक पहुंचा AQI

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच गया है. पूरे 24 घंटे के औसतन आंकड़ों को देखें तो दिल्ली का समग्र प्रदूषण स्तर 486 तक पहुंच गया है. दो स्थानों, द्वारका और नजफगढ़ ने तो अधिकतम संभव प्रदूषण स्तर 500 को भी छू लिया है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है. दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों जैसे इंडिया गेट और मंदिर मार्ग भी अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों की सूची में शामिल है. इंडिया गेट पर प्रदूषण का स्तर 498 और मंदिर मार्ग पर 497 रिकॉर्ड किया गया है. 

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-IV) जैसी सख्त व्यवस्थाएं लागू होने के बाद भी अभी तक कोई राहत नहीं मिली है. पंजाबी बाग और अशोक विहार में प्रदूषण स्तर 497 और 495 रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह, पूसा, लाजपत नगर और बवाना में भी प्रदूषण स्तर 495 पर बना हुआ है.

प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति ने दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य पर खतरे की घंटी बजा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह स्थिति और भी बिगड़ सकती है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे बाहर निकलने से बचें और जब भी बाहर जाएं तो मास्क का उपयोग करें. दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का उपयोग कम करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

(इनपुट- कुमार कुणाल)

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

Flights Diverted Due to low visibility

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में कोहरे के बीच विजिबिलिटी कम होने के कारण पांच उड़ानें (जयपुर-04, देहरादून-01) डायवर्ट की गई हैं. 
 

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

प्रदूषण पर CTI ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

Posted by :- Sana Zaidi

व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने वायु प्रदूषण पर चिंता जताई और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि अब शादी-ब्याह का सीजन चरम पर है‌. दिल्ली में दूसरे शहरों से भी ग्राहक आते हैं. अब प्रदूषण की वजह से लोग आना नहीं चाहते. बहुत से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और विष्णु भार्गव का कहना है कि प्रदूषण ना केवल दिल्ली की समस्या है बल्कि नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत जैसे एनसीआर के शहरों में भी AQI लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और इसका समाधान केन्द्र सरकार ही निकाल सकती है.

Advertisement
10:24 AM (एक वर्ष पहले)

Gurugram Smog: गुरुग्राम की एयर क्वालिटी में नहीं सुधार, स्मॉग की चादर

Posted by :- Sana Zaidi

 

8:57 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं जारी

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद भी हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. पंजाब में रविवार को खेतों में आग लगने की 400 से अधिक ताजा घटनाएं सामने आई हैं, इस सीजन में राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 8,404 हो गई है. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर ने पराली जलाने की नई घटनाओं की संख्या 404 बताई है. जिसमें फिरोजपुर में 74 मामले हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद बठिंडा में 70, मुक्तसर में 56, मोगा में 45 और फरीदकोट में 30 मामले हैं.

8:52 AM (एक वर्ष पहले)

Uttar Pradesh Pollution: Layer of smog over Moradabad

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है.मौसम विभाग का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिख रहा है. मुरादाबाद के आसमान में भी धुंध की चादर देखने को मिल रही है.

 

Advertisement
8:43 AM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा की एयर क्वालिटी भी बहुत खराब, चारों तरफ धुंध की चादर

Posted by :- Sana Zaidi
Haryana Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं.दिल्ली के बाद अब हरियाण में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है.इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.

 

8:40 AM (एक वर्ष पहले)

Smog in Mumbai: महाराष्ट्र में कोहरे का सितम, मुंबई के आसमान में छाई धुंध

Posted by :- Sana Zaidi

 

8:19 AM (एक वर्ष पहले)

Fog in Haryana: अंबाला शहर में छाया कोहरा

Posted by :- Sana Zaidi

 

8:17 AM (एक वर्ष पहले)

School Closed Due to Pollution: स्कूल बंद, आज से ऑनलाइन क्लासेस

Posted by :- Sana Zaidi

GRAP-4 लागू होने के साथ ही आज (सोमवार) से कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गई हैं और सभी अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलेंगी.

यहां पढ़ें पूरी खबर.. दिल्ली में डेंजर लेवल पर एयर पॉल्यूशन, 10-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद
 

Advertisement
8:11 AM (एक वर्ष पहले)

GRAP-4 in Delhi-NCR: ग्रैप का चौथा चरण लागू

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP-4 लागू करना पड़ा है. दिल्ली में अभी औसत AQI 480 के पार है. सुबह 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका में AQI का स्तर 499 तक पहुंच चुका है. सबसे चिंताजनक ये कि दिल्ली के सभी इलाकों में AQI का स्तर 400 के पार जा चुका है. हालात ऐसे हैं कि दिल्ली-एनसीआर धुंध की मोटी परत में लिपटा हुआ है. इस धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी घट गई है. फिलहाल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी महज 100 मीटर तक रह गई है.

8:02 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi-NCR AQI: गंभीर स्थिति में प्रदूषण

Posted by :- Sana Zaidi

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 तक पहुंच चुका है. वहीं, नोएडा का AQI 304, गुरुग्राम का AQI 287 और आनंद विहार का AQI 458 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के खतरनाक स्तर को दर्शाते हैं.

Advertisement
Advertisement