scorecardresearch
 

तुर्कमान गेट केस: रोड रेज पर BJP की राजनीति, 'केजरीवाल सरकार से की कार्रवाई की मांग'

तुर्कमान गेट के पास रोड रेज हादसे पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की अगुवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी इस हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.

Advertisement
X
BJP Protest
BJP Protest

तुर्कमान गेट के पास हुए रोड रेज हादसे पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की अगुवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए इस हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.

बीजेपी का यह प्रदर्शन थोड़ा चौंकाने वाला भी है क्योंकि दिल्ली में कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास है, जिसके मुखिया राजनाथ सिंह है. दिल्ली पुलिस भी गृह मंत्रालय के अंतर्गत है. ऐसे में केजरीवाल सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को राजनीतिक दांव की तरह ही देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement