आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हालिया लोकसभा चुनावों में जीत पर नरेंद्र मोदी को शुभकामना दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए प्रधानमंत्री लोगों के सपनों को साकार करेंगे.
केजरीवाल ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट को लेकर केंद्र की मोदी नीत बीजेपी सरकार पर हमला बोला तथा दावा किया कि दिल्ली में जब आप की सरकार थी तो स्थिति इससे बेहतर थी. केजरीवाल ने कहा, बीजेपी को दिल्ली का बिजली संकट दूर करना चाहिए. हम मांग करते हैं कि केंद्र को बिजली तथा पानी सब्सिडी देनी चाहिए जिसे हमने लोगों को दिया था. उन्होंने कहा कि आप के सांसद इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे.
पुणे की हाल ही कथित सांप्रदायिक घटना में एक मुस्लिम युवक की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है. केजरीवाल ने केंद्र से गैस की कीमतें नहीं बढ़ाने का भी अनुरोध किया और रक्षा में 100 फीसदी एफडीआई के प्रस्ताव का विरोध किया. केजरीवाल ने कहा कि रक्षा में 100 प्रतिशत एफडीआई नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे देश की रक्षा विदेशियों के हाथों में चली जाएगी.