scorecardresearch
 

पार्किंग को लेकर भिड़े दो गुट, रातभर हंगामा, आगजनी

ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र बीती रात कार पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ गए. इस झड़प में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गये हैं.  छात्रों को शांत कराने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

Advertisement
X

ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र बीती रात कार पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ गए. इस झड़प में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गये हैं. छात्रों को शांत कराने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

झगड़ा भारतीय और अफगानी छात्रों के बीच हुआ था. पुलिस के मुताबिक यह सभी इंजीनियरिंग के छात्र थे.

झगड़े के दौरान जमकर तोड़फोड़ भी हुई. यही नहीं इन दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई.

आपस में झगड़ रहे छात्रों ने आगजनी भी की जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घायल छात्रों का यूनिवर्सिटी के आपातकालीन मेडिकल रूम में इलाज किया गया. कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
Advertisement