मुर्गा रंग गुलाल नाम की ब्रांडेड कंपनी के नकली होली के रंग और गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा . राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में नकली रंग गुलाल बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. नकली गुलाल और रंग से होली खेलने पर कई तरीके की बीमारियां हो सकती थीं . दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर लाखों का माल जब्त किया है. फैक्ट्री के अंदर नकली रंग गुलाल पैकिंग मशीन कंपनी के नाम के कार्टून और पन्नियां भी भारी मात्रा में बरामद हुई हैं. स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन और जांच में जुटी. इस नकली फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है.
राजधानी दिल्ली के कई बाजारों में होली की रंगत और रौनक अभी से दिखने लग गई है होली का मौका हो और ऐसे में रंगों के बात ना हो, यह तो हो ही नहीं सकता. लेकिन दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में ब्रांडेड कंपनी के नाम से राजधानी दिल्ली में इस साल नकली रंग और गुलाल लोगों को बेचने की तैयारी की जा रही थी, जिसका खुलासा कंपनी मालिक और दिल्ली पुलिस ने किया.
स्वरूप नगर गली नंबर 7 में मुर्गा रंग गुलाल नाम की ब्रांडेड कंपनी के नकली गुलाल और रंग बनाए जा रहे थे. इस बात की जानकारी कंपनी के मालिक को लगी तो उन्होंने एक गाड़ी का पीछा किया और जब अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उन्हीं के कंपनी के नकली पैकिंग वाले नकली गुलाल और रंग यह बड़ी मात्रा में तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें मार्केट तक ले जाने की तैयारी भी की जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ और लाखों का माल भी बरामद किया गया. यही नकली रंग और गुलाल होली के मौके पर बाजारों में बिकते और घटिया क्वालिटी के चलते इसका इस्तेमाल करने वालों को कई तरीके की बीमारियां और एलर्जी होने की भी संभावनाएं होती.
नकली फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है. ये लोगों की सेहत और फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है इसलिए मौके पर इलाके के डीसीपी भी पहुंचे. उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि स्वरूप नगर इलाके में एक नकली गुलाल और रंग बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा गया जहां से बड़ी मात्रा में नकली गुलाल और रंग भी बरामद हुआ है. साथ ही कई ऐसे लोग हिरासत में लिए गए जो कि इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे फैक्ट्री के अंदर से पैकिंग के कार्टून और पन्नियां पैकिंग करने वाली मशीन और गुलाल बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई है.
स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन और पूछताछ में जुटी हुई है जिससे अगर इस तरीके की कोई और फैक्ट्री भी राजधानी दिल्ली आसपास इलाकों में चलाई जा रही है तो उसका भी खुलासा किया जा सके. फिलहाल दावा किया जा रहा है कि यह एक बड़ी फैक्ट्री थी इसका माल मार्केट में जाना था और उससे पहले ही कंपनी मालिक की सूझबूझ और दिल्ली पुलिस की सतर्कता से इस नकली फैक्ट्री का खुलासा किया गया.
इनपुट- हर्षित मिश्रा