scorecardresearch
 

पीएम मोदी आज दिल्ली में कर्तव्य भवन का करेंगे उद्घाटन, इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आयोजित होगा और ऐसे समय पर होगा जब दफ्तरों से छुट्टी का समय होता है, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक की आशंका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, संसद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग और सी-हेक्सागन जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा.

Advertisement
X
देश का नया पावर सेंटर कर्तव्य भवन (Photo: ITG)
देश का नया पावर सेंटर कर्तव्य भवन (Photo: ITG)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में बुधवार शाम को नवनिर्मित कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन करेंगे, जिसे लेकर राजधानी के कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आयोजित होगा और ऐसे समय पर होगा जब दफ्तरों से छुट्टी का समय होता है, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक की आशंका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, संसद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग और सी-हेक्सागन जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा.

डीसीपी (ट्रैफिक), नई दिल्ली जिले के राजीव कुमार ने कहा कि कार्यालय समय के मद्देनज़र हमने व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवान, ट्रैफिक बाइक और क्रेन तैनात किए जाएंगे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांसदों, उनके सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विज्ञान भवन के पीछे विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

kartavya bhawan 3 building

कर्तव्य भवन-03 सरकार की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाए जा रहे साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है. यह आधुनिक भवन गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ-साथ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय भी समेटेगा.

kartavya bhawan 3 buildings

यह नया भवन लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है, जिसमें दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं. इसका उद्देश्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को एक ही परिसर में समेकित कर बेहतर समन्वय और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करना है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement