scorecardresearch
 

एक ही छत के नीचे होंगे गृह मंत्रालय सहित कई विभाग, 6 अगस्त को कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पहले मंत्रालयों की इमारतें बेतरतीब तरीके से बनी थीं, लेकिन अब पूरे सेंट्रल विस्टा को एक आधुनिक और प्लानिंग के साथ तैयार किया जा रहा है. अभी तक 3 कर्तव्य भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और कुल 10 बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
देश का नया पावर सेंटर कर्तव्य भवन (Photo: ITG)
देश का नया पावर सेंटर कर्तव्य भवन (Photo: ITG)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे. इस नई बिल्डिंग में अब गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, एमएसएमई, पेट्रोलियम मंत्रालय और कई अन्य बड़े मंत्रालयों के दफ्तर होंगे. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

kartavya bhawan 3 building

शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पहले मंत्रालयों की इमारतें बेतरतीब तरीके से बनी थीं, लेकिन अब पूरे सेंट्रल विस्टा को एक आधुनिक और प्लानिंग के साथ तैयार किया जा रहा है. अभी तक 3 कर्तव्य भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और कुल 10 बनाए जाएंगे.

कर्तव्य भवन अहम बातें

  • बिल्डिंग में 2 बेसमेंट, 1 ग्राउंड फ्लोर और 6 मंजिलें
  • कुल 850 ऑफिस रूम
  • 600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा
  • फ्लोर वाइज मंत्रालयों का बंटवारा
  • पहला फ्लोर: पेट्रोलियम मंत्रालय
  • दूसरा फ्लोर: MSME और DOPT
  • तीसरा फ्लोर: विदेश मंत्रालय
  • चौथा, पांचवां और छठा फ्लोर: गृह मंत्रालय
  • पांचवें फ्लोर पर गृह मंत्री का ऑफिस
  • छठे फ्लोर पर खुफिया ब्यूरो (IB)
  • सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
  • पूरी बिल्डिंग के अंदर और बाहर 700 CCTV कैमरे, जिनकी 24 घंटे निगरानी कंट्रोल रूम से होगी
  • ID कार्ड से एंट्री-सिर्फ अधिकृत लोग ही अंदर जा सकेंगे

kartavya bhawan 3 buildings

Advertisement

दरवाजों पर लगे हैं आधुनिक सिक्योरिटी डिवाइसेज

  • फ्लैप बैरियर
  • मेटल डिटेक्टर
  • बैग चेक के लिए एक्स-रे स्कैनर
  • गाड़ियों के नीचे जांच के लिए स्कैनिंग सिस्टम
  • बूम बैरियर और वाहन ब्लॉकर
  • चारों तरफ पावर फेंसिंग वाली दीवार
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे सेंट्रल विस्टा की निगरानी
  • पर्यावरण की पूरी चिंता
  • छत पर सोलर पैनल और सोलर वॉटर हीटर
  • बारिश का पानी जमा कर दोबारा उपयोग
  • वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम से पानी की बचत
  • रिसाइकल मटेरियल से बनीं दीवारें और फर्श

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय जल्द ही नए ऑफिस में शिफ्ट होगा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनकर तैयार नया कार्यालय

क्या है सेंट्रल विस्टा?

कर्तव्य पथ के दोनों ओर फैला पूरा इलाका सेंट्रल विस्टा कहलाता है. यह राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के पास प्रिंसेस पार्क तक फैला है. इसमें संसद भवन, नॉर्थ-साउथ ब्लॉक, उपराष्ट्रपति निवास, नेशनल म्यूजियम और आर्काइव्स जैसी कई अहम और ऐतिहासिक इमारतें आती हैं.

सरकार इस पूरे इलाके को और अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और आधुनिक बनाने के लिए 'सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’ पर काम कर रही है.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement