हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय के पास वाले 9 अशोक रोड आकर मीडिया से रूबरू होंगे. दिवाली मिलन के कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मीडिया से मुलाकात करेंगे.
दिवाली मिलन के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.गौरतलब है कि यह कार्यक्रम हर साल बीजेपी मुख्यालय के बगल वाले 9 नंबर बंगले में मनाया जाता है. जिसमें मीडिया के तमाम लोगों को बुलाया जाता है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडियाकर्मियों को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी मीडियाकर्मियों के बीचआकर एक-एक कर सबसे मुलाकात करेंगे और दिवाली की शुभकामनाएं देंगे.
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल दिवाली के बाद ऐसा कार्यक्रम पार्टी की तरफ से आयोजित किया जाता है. जिसमें प्रधानमंत्री आते हैं और मीडियाकर्मियों से मिलते हैं. यह कार्यक्रम लगभग 1 घंटे का होता है. 28 अक्टूबर यानी शनिवार को सुबह 11 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर 11 अशोक रोड के साथ वाले बंगला नंबर 9 में दिवाली मिलन का एक कार्यक्रम रखा गया है.