आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सकती है. तेल कंपनियों ने इस सप्ताह पट्रोल में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी के संकेत दिये हैं. नई कीमतें 1 मई से लागू हो सकती हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने यह फैसला लिया. डीजल के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी हो सकती है. गौरतलब है कि इस महीने 2 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे की कटौती की थी. पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका होगा जब पेट्रोल के दामों में कटौती होगी.
इस साल 15 मार्च को लोगों को तब राहत मिली थी जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की थी.