तेल कंपनियों ने एक बार फिर राहत दी है, पेट्रोल की कीमतें एक रुपये कम हो गई हैं लेकिन अगर इसमें वैट भी जोड़ दिया जाए तो ये राहत 1 रुपये 20 पैसे से डेढ़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देने फैसला किया है. गौरतलब है, इस महीने 2 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे की कटौती की थी. इस साल 15 मार्च को लोगों को तब राहत मिली थी जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की थी.
आज आधी रात से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 66 रुपये 9 पैसे का मिलेगा. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत होगी 73 रुपये 48 पैसे, मुंबई में 72 रुपये 88 पैसे, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत होगी 69 रुपये 08 पैसे होगी.