scorecardresearch
 

केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, शर्मिष्ठा बोलीं- मोदी सरकार का नजरिया दुर्भाग्यपूर्ण

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है, यह चिंताजनक है. पेट्रोल पर अब तक 211 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.

Advertisement
X
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo-AajTak)
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo-AajTak)

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया. आईटीओ स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दफ्तर पर महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है, यह चिंताजनक है. पेट्रोल पर अब तक 211 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.'  

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने आते ही अपने पहले बजट में 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ते ही महंगाई भी बढ़ गई है, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पड़ता है. महिलाओं को एक लिमिटेड बजट पर अपना घर चलाना पड़ता है, ऐसे में महिलाओं के लिए ज्यादा दिक्कतें होती हैं.'

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए शर्मिष्ठा ने कहा, 'मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों का टैक्स रिलीफ 25 फीसदी कर दिया है, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय जनता की जेब काट रही है. अमीरों को फायदा और गरीबों को नुकसान पहुंचाने का मोदी सरकार का नजरिया दुर्भाग्यपूर्ण है.'

Advertisement

पेट्रोल के मुद्दे पर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'पेट्रोल-डीजल पर केजरीवाल सरकार ने भी वैट (VAT) 2 गुना बढ़ाया है, 27 फीसदी पेट्रोल में और 16.7 फीसदी डीजल में वैट हो गया है.

आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खस्ता हालात पर बोलते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि कांग्रेस की गाड़ी में पेट्रोल खत्म नहीं हुआ है, तेल बेशक हल्का सा कम हुआ है. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी में ऐसा होता है. उन्होंने कहा कि बेशक आशा के मुताबिक हमें चुनावी नतीजे नहीं मिले हो, लेकिन इतनी गर्मी में भी महिलाएं अपना घर, बच्चे, परिवार छोड़कर मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ सड़क पर हैं और यह दिखाता है कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
Advertisement