scorecardresearch
 

कोर्ट में मारपीट का आरोपी वकील ओम शर्मा गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपी वकील ओम शर्मा पूछताछ के लिए तिलक मार्ग थाने में आया.

Advertisement
X
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट का मामला
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट का मामला

पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 फरवरी को कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों, छात्रों और शिक्षकों पर कथित तौर पर हमला करने वाले तीन वकीलों में से एक को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपी वकील ओम शर्मा पूछताछ के लिए तिलक मार्ग थाने में आया.

आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. शर्मा के अलावा दो अन्य वकीलों की पहचान विक्रम सिंह चौहान और यशपाल सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने इन तीनों को संयुक्त पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.

शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य जांच के लिए अब तक नहीं आए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर वे पूछताछ के लिए नहीं आएंगे तो पुलिस आगामी सप्ताह में उनके खिलाफ वारंट के लिए अदालत जा सकती है.

Advertisement

इन तीनों वकीलों पर आरोप है कि कन्‍हैया कुमार की कोर्ट में पेशी के दौरान इन्‍होंने उसके अलावा कई छात्रों, पत्रकारों और शिक्षकों की पिटाई की थी.

Advertisement
Advertisement