दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की बैठक जारी है. जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में डीडीए, एमसीडी, एनबीसीसी और नई दिल्ली नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं.
प्रदूषण पर हो रही इस अहम बैठक में गौतम गंभीर, हेमा मालिनी, संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, सीआर पाटिल, एसपीएस बघेल समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद हैं. यही नहीं, शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा समेत सभी 18 सदस्य इस बैठक में शामिल हैं.
दरअसल इससे पहले भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को उन अधिकारियों को तलब किया था जो पिछले सप्ताह शहरी विकास पैनल की बैठक के दौरान लापता थे.
बता दें कि संसद में डीडीए, नगर निगम, नगर आयुक्त और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य पहुंचे थे. स्पीकर ने उन्हें ऐसा दोबारा करने पर मामले में दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी.