दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर आज कापसहेड़ा में छात्राओं और पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा. इस स्कूल में पीने के पानी की भारी किल्लत है. इसकी वजह से छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. काफी समय से छात्र और अभिभावक इस समस्या को उठाते रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला. मजबूर होकर उन्हें स्कूल के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा.