सरकार स्कूलों में और आसपास जंक फूड की बिक्री पर रोक की तैयारी में है. केंद्र सरकार 21 जुलाई तक इसके लिए गाइडलाइंस जारी करेगी.
सरकार ने स्कूलों में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि राजधानी के स्कूलों और उनके 500 गज के आस-पास जंक फूड की बिक्री मामले पर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस 21 जुलाई तक तैयार हो जाएगी. सरकार ने इस काम को एसी नीलसन ओआरजी मार्ग को सौंपा है.
फूड प्रोसेसिंग कंपनियों से भी इस बारे में सलाह लेकर फाइनल गाइडलाइंस बनाई जाएंगी. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट से कहा कि उपराज्यपाल के पास स्कूलों को इस बाबत निर्देश देने के अधिकार हैं लेकिन ये तब तक नहीं हो सकता जब तक केंद्र सरकार की गाइडलाइंस बन कर तैयार नहीं हो जाती. इस याचिक को उदय फाउंडेशन नाम की संस्था ने दायर किया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 जुलाई को होगी.