scorecardresearch
 

भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 6 हुई

भिवंडी कपड़ा फैक्ट्री की इमारत गिरने के मामले में तीन और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है.

Advertisement
X
Bhiwandi garment factory collapse
Bhiwandi garment factory collapse

भिवंडी कपड़ा फैक्ट्री की इमारत गिरने के मामले में तीन और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है.

पुलिस ने बताया कि कपड़ा फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत के मलबे में से बीती रात दो शव बरामद हुए और आज सुबह सफाई के दौरान एक शव मिला. भिवंडी के कल्हेर गांव में अरिहंत कंपाउंड परिसर में बीआईजी कपड़ा फैक्ट्री और इसके कई गोदाम थे. यह इमारत बुधवार को गिर गई जिसमें मरने वालों की संख्या छह हो गई है. हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं.

बाद में बरामद तीन शवों में से दो की पहचान मोहम्मद मंसूर और मिराज शेख के रूप में हुई है. दोनों ही बीआईजी कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.

नारपोली के पुलिस इंस्पेक्टर डी बी पाटिल ने बताया कि पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में छह व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में फैक्ट्री के मालिक देढिया ब्रदर्स और इमारत के आर्कीटेक्ट तथा निर्माता के नाम शामिल हैं. बहरहाल, हादसे के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement