भिवंडी कपड़ा फैक्ट्री की इमारत गिरने के मामले में तीन और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है.
पुलिस ने बताया कि कपड़ा फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत के मलबे में से बीती रात दो शव बरामद हुए और आज सुबह सफाई के दौरान एक शव मिला. भिवंडी के कल्हेर गांव में अरिहंत कंपाउंड परिसर में बीआईजी कपड़ा फैक्ट्री और इसके कई गोदाम थे. यह इमारत बुधवार को गिर गई जिसमें मरने वालों की संख्या छह हो गई है. हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं.
बाद में बरामद तीन शवों में से दो की पहचान मोहम्मद मंसूर और मिराज शेख के रूप में हुई है. दोनों ही बीआईजी कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.
नारपोली के पुलिस इंस्पेक्टर डी बी पाटिल ने बताया कि पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में छह व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में फैक्ट्री के मालिक देढिया ब्रदर्स और इमारत के आर्कीटेक्ट तथा निर्माता के नाम शामिल हैं. बहरहाल, हादसे के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.