scorecardresearch
 

'बेटी से करा दूंगा तेरी शादी', नर्स के पति ने एक लड़के से किया था डॉक्टर के मर्डर 'सौदा', Delhi के नर्सिंग होम से चौंकाने वाली जानकारी

Doctor Murder inside delhi nursing home: रात की ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी. परवीन केबिन के अंदर पहुंची और देखा कि डॉक्टर अख्तर खून से लथपथ थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक नर्सिंग होम के अंदर एक यूनानी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. मुख्य आरोपी अपने एक अन्य साथी के संग मरीज बनकर नर्सिंग होम के अंदर घुसा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर को मारने के लिए फीमेल स्टाफ के पति ने ही नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसके एवज में स्टाफ के पति ने अपनी बेटी की शादी आरोपी से करवाने का वादा किया था. बताया गया कि गोली मारने वाले आरोपी का अस्पताल स्टाफ की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस ने मामले में नर्सिंग होम की महिला स्टाफ और उसके पति से भी पूछताछ की है. 

मरहम पट्टी करवाने आया था नर्सिंग होम 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया किशोर एक अन्य नाबालिग के साथ खड्डा कॉलोनी की एक संकरी गली स्थित तीन बिस्तरों वाले नीमा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए आया था. दो आरोपियों में से एक ने गोली चलाने से पहले कंपाउंडर से अपने पैर की अंगुली पर पट्टी बंधवाई थी. इसके बाद दवाई लिखवाने के बहाने यूनानी डॉक्टर (BUMS) जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

रेकी के बाद डॉक्टर की हत्या 

नर्सिंग होम के कर्मचारी आबिद ने बताया कि डॉक्टर अख्तर पिछले दो साल से नर्सिंग होम में कार्यरत थे. घटना वाले दिन उनकी ड्यूटी बुधवार रात 8 बजे शुरू हुई थी. रात की ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी. परवीन केबिन के अंदर पहुंची और देखा कि डॉक्टर अख्तर खून से लथपथ थे. यह भी पता चला है कि आरोपी ने एक दिन पहले रेकी भी की थी.

'कर दिया 2024 में मर्डर.' 

मुख्य आरोपी की उम्र करीब 16 साल है. अपराध करने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना फोटो और कैप्शन के साथ एक पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा- 'कर दिया 2024 में मर्डर.' 

हापुड़ से पकड़ा गया एक नाबालिग 

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एसके जैन ने कहा कि डॉक्टर की हत्या एक ही इलाके में रहने वाले दो लड़कों ने टारगेट बनाकर की थी. उन्होंने बताया कि उनमें से एक को हापुड़ से पकड़ा गया है. टीमें दूसरे आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों नाबालिगों सबसे पहले ड्रेसिंग के लिए एक कंपाउंडर से मुलाकात की और बाद में यूनानी डॉक्टर को उसके केबिन में घुसकर गोली मार दी. 

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हरकत 

जैन ने कहा कि पकड़े गए किशोर ने डॉक्टर पर गोली चलाई थी. उसकी हरकत नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. 

पत्नी भी यूनानी डॉक्टर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह टीमें बनाई गईं और नर्सिंग होम के अंदर और आसपास से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए गए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में मदद की. डॉक्टर अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी भी यूनानी डॉक्टर है, और 2 बच्चे हैं. परिवार शाहीन बाग में रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement