scorecardresearch
 

दिल्ली: तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए  जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह: दानापुर में ट्रक एक्सीडेंट, बाल बाल बचे बच्चे

बताया जाता है कि घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे. इसी बीच सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक आया और कुचलते हुए चला गया.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: एक्सीडेंट के बाद ट्रक में पड़ी रही ड्राइवर की लाश, मदद की बजाय टैंकर से दूध लूटते रहे लोग, VIDEO

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, अन्य दो को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देशभर में 3 साल में 131 ट्रेन हादसे, पिछले 14 दिन में 8 एक्सीडेंट, कितनी हैप्पी है रेल की जर्नी?

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उनकी पहचान के लिए लोगों की मदद ली जा रही है. आपको बता दें कि फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement