पटना के दानापुर में 2 बच्चों को एक ट्रक ने टककर मार दी. सड़क पार करते समय लगी ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की ही जान जा सकती थी. लेकिन जो तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है उसमें दोनों ही सही सलामत बच गए. एक बच्चा ट्रक से टकरा कर दूर जा गिरा. लेकिन कुछ पलों बाद ही वो खड़ा हुआ औक दौड़ने लगा. इसके बाद उसने अपने दूसरे साथी की तलाश की जो ट्रक के नीचे जा चुका था. ट्रक वाले ने ब्रेक लगाकर ट्रक को वहीं रोक दिया नहीं तो दूसरा लड़का कुचला जा सकता था. ऐसा नहीं हुआ और गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. दोनों बच्चों की उम्र 8 साल बताई जा रही है.